Road Accident In Rewari|Truck Rammed Into A Trolley On Highway|हाईवे पर ट्रॉले में घुसा ट्रक|Haryana

2022-09-22 36

#Rewari #RoadAccident #TruckTrolley
रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रोड़ियों से भरे खड़े एक ट्रॉले में ट्रक पीछे से घुस गया। टक्कर इतनी जबरस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उसमें बुरी तरह फंस गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद हाइड्रा की मदद से बाहर निकाला गया। ट्रॉमा सेंटर में लेकर पहुंचे तो चालक को मृत घोषित कर दिया गया।

Videos similaires